शान से लहराया तिरंगा… डी. ए. वी जेंजरा में धूमधाम से मनाया गया… आज़ादी का महापर्व

32

कोरबा/कटघोरा।।

डी. ए. वी. जेंजरा में आज़ादी का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती राजरेखा शुक्ला के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मार्चपास्ट से किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा भाषण दिया गया जो देशभक्ति पूर्ण विचारों से ओत प्रोत था।


प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने महान स्वतंत्रता सेनानियों, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्र शेखर आज़ाद, सावित्री बाई फुले, रानी दुर्गावती, मंगल पाण्डेय, सरोजिनी नायडू, का जानदार अभिनय प्रस्तुत किया, जिसे देखकर अभिभावकगण मंत्र मुग्ध हो गए। माध्यमिक स्तर के बच्चों के द्वारा अनेकता एकता भारत कि विशेषता नाटक की प्रस्तुतीकरण शिक्षाप्रद रही।

देशभक्ति नृत्य पर सभी वर्गों के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतीकरण मनमोहक थीं 1 कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की प्राचार्या के द्वारा नैतिक मूल्यों तथा आज़ादी की महत्ता बताई गई तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.