शहर के इंदिरा नगर में खुलेआम हो रही गांजा की बिक्री… जनप्रतिनिधियों के साथ मोहल्ले की महिलाएं पहुँची एसपी कार्यालय… सौपा ज्ञापन

69

शहर के इंदिरा नगर में गांजे और शराब की खुलेआम बिक्री से अब मोहल्ले वासी भी परेशान हो चुके हैं. वार्ड पार्षद और स्थानीय महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है. कोई कार्रवाई नहीं होने से अवैध रूप से नशा परोसने वालों के हौसले बुलंद हैं. आज एक बार फिर वार्ड पार्षद और मोहल्ले की महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंची. कार्रवाई की मांग की.

रायगढ़।

रायगढ़ एसपी ऑफिस में पहुंचे वार्ड पार्षद और एल्डरमैन के साथ मोहल्ले की महिलाओं ने इंदिरा नगर में खुलेआम बिक रहे गांजे और शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि पहले भी इसकी शिकायत संबंधित थाने में की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से अवैध रूप से नशा परोसने वालो के हौंसले बुलंद हैं.


मोहल्ले में जगह-जगह अवैध रूप से गांधी और शराब की बिक्री हो रही है, जिससे ना केवल इंदिरा नगर का माहौल खराब हो रहा है, बल्कि युवाओं को बहुत ही आसानी से नशे की सामग्री मुहैया कराई जा रही है. पुलिस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है.

ऐसे में मजबूर होकर शुक्रवार को वार्ड पार्षद आरिफ हुसैन और मोहल्ले वालों के साथ इंदिरा नगर में निवास करने वाले एक अन्य पार्षद और एल्डरमैन भी एसपी कार्यालय पहुंचे. पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर खुलेआम गांजा और शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की.