वार्ड क्रमांक 4 राताखार से आकाश प्रजापति ने पार्षद पद के लिए की दावेदारी…

187

वार्ड क्रमांक 4 राताखार से आकाश प्रजापति ने पार्षद पद के लिए की दावेदारी…


कोरबा।।


नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 4, राताखार से समाजसेवा की भावना से प्रेरित आकाश प्रजापति ने पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है। आकाश प्रजापति शुरू से ही जनहित के कार्य करते आ रहे हैं और वार्ड में हो रहे समस्याओं को दूर करने का भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।