वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को पड़े वेतन के लाले

23

दर दर भटकने को मजबूर..

कोरबा//
कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के घर चूल्हा जलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि दैनिक वेतन भोगियों को महीनो से वेतन नहीं मिला है, सभी को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। सबसे बुरी स्थिति कटघोरा वन मंडल में कार्यरत दैनिक भोगियों की है, कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है की कटघोरा वनमंडल में कार्यरत भारी वाहन चालक सहित अनेक दैनिक वेतन भोगियो को महीनो से वेतन नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से ये दर दर भटकने को मजबूर हो गए है … दिन रात काम करने वाले कर्मचारियों को वर्षो से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है।
ज्ञात हो की दैनिक वेतन भोगी जो की दिन रात मेहनत करते है सुबह 8 बजे से वन विभाग के अधिकारीयो के निर्देश पर जंगल जाकर, जंगल में अवैध कटाई आगजनी की घटना और रेत खनन जैसी चीजों की देखरेख करनी होती है. जंगल जाने से इन कर्मचारियों को जंगली जानवरों का भी भय बना रहता लेकिन ऐसे हालात में नौकरी करना इनकी मजबूरी है. इसके बावजूद कई महीनो से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारी आर्थिक तंगी के साथ साथ मानसिक तनाव में जीवन यापन कर रहे है दैनिक वेतन भोगीयो द्वारा लगातार वेतन भुगतान की मांग की जा रही है उसके बावजूद कटघोरा वन मंडल में किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रहा है जो की डीएफओ की कार्य शैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।