कोरबा।
इंदिरा विहार आवासीय परिसर में किसी बड़े हादसे की आवाज सुनकर बाहर निकले लोगों ने यहां का नजारा देखने के बाद रेत परिवहन कर रहे वाहन चालक की जमकर धुनाई कर दी। ओवरस्पीडिंग के कारण यह हादसा हुआ। इस वाहन ने अपनी चपेट में कॉलोनी में खड़ी पांच महंगी कार और 3 स्कूटी को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया। एक के बाद एक इतने वाहनों को चपेट में लेने से इलाके के लोग आशंकित हुए कि यहां बड़ा हादसा हुआ है जिसके बाद उन्होंने चालक को पकड़ा और उसकी खबर ली। मामले की जानकारी मिलने पर सीएसईबी पुलिस यहां पहुंची। पुलिस के द्वारा रेत परिवहन करने वाले वाहन को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है।