रायपुर/कोरबा :- जिला विधुत ठेकेदारों द्वारा…ग्लोबल टेण्डर निरस्त करने की मांग… माँग पूरा नही होने पर…अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने की चेतावनी

130

कोरबा/ कटघोरा।

ग्लोबल टेण्डर निरस्त करने एवं पांच लाख तक की सीमा वाले विद्यत लाईन विस्तार कार्यों के टेण्डर ऑफ लाईन मोड पर किये जाने के मांग कर रहे हैं ठेकेदार
जिसमे विभाग द्वारा ग्लोबल टेण्डर जारी किया गया है जिसका आवलोकन करने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह टेण्डर किसी व्यवक्ति विशेष के लिए ही जारी किया गया है।

जिससे कि छोटे ठेकेदार इसमें अथवा वर्तमान जो ठेकेदार विभाग में सेवाएं दे रहे है वे स्वयमेव समाप्त हो जाएगे। जिससे ऐसी संभावना ज्यादा है कि ठेकेदार को बेरोजगारी का भी सामना करना पड़ सकता है।

वरिष्ठ ठेकेदार शहजादा हुसैन ने बताया की :-

विद्युत विभाग द्वारा जारी ग्लोबल टेण्डर को निरस्त करें तथा पूर्व में जारी नियमानुसार पांच लाख तक के टेण्डर को ऑफ लाईन मोड पर ही चलने दिया जाए जिससे कि सभी ठेकेदारों को कार्य प्राप्त हो सके। चूंकि विद्युत विभाग में बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जिनके कार्यादेश लगभग 5 लाख के अन्दर होते हैं एवं छोटे ठेकेदार जिनके कार्य करने अधिकतम सीमा भी 5 लाख तक की होती हैं वे सभी बेरोजगार हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में विभाग के द्वारा इस पर विचार कर जल्द से जल्द ग्लोबल टेंडर को निरस्त करना चाहिए। अन्यथा समस्त जिलो के ठेकेदारों के बैनर तले अर्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे सम्पूर्ण जानकारी जिला प्रशासन व शासन की होगी।

प्रायः अन्य विभागों में देखा जा रहा है कि 5 लाख से अधिक के भी टेण्डर ऑफ लाईन मोड़ में किये जा रहे है। विद्युत विभाग द्वारा ऐसे भी कार्य होते हैं जिन्हें समय से पूर्व किया जाना होता है। ऐसे कार्य कराये जाने हेतु वर्तमान में स्थानीय ठेकेदार हैं जिनके रहते हुए कार्य समय पूर्व पूर्ण किया जाता रहा है।