महिला की अर्द्धनग्न-अधजली लाश मिली : पास में शराब की टूटी शीशी बरामद : पढ़े पूरी खबर

297

 

 

महिला की अर्द्धनग्न-अधजली लाश मिली : पास में शराब की टूटी शीशी बरामद

रायपुर।।

महिला की अर्धनग्न हालत में अधजली लाश मिली है। लाश इतनी बुरी हालत में थी कि उसकी पहचान करने में भी मुश्किल आ रही है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर महिला कौन है और उसकी हत्या कर लाश जलाने की कोशिश करने के पीछे किसका हाथ है।

हालांकि टिकरापारा पुलिस ने महिला की पहचान के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है। जिस पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति महिला और उसके परिजन से जुड़ी जानकारी दे सकता है।

झाड़ियों में सीवरेज पाइप में पड़ी थी लाश

TI दुर्गेश रावटे ने बताया कि, जामुल का रहने वाला एक शख्स झाड़ियों में टॉयलेट के लिए गया था, जहां सीवरेज के बड़े से पाइप से उसे तेज दुर्गंध आई। उसने जाकर देखा तो पाइप के अंदर महिला की लाश देखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस के मुताबिक लाश करीब 3-4 दिन पुरानी है। कान में बाली और गले में मंगलसूत्र भी था। इससे लग रहा है कि महिला की उम्र 30-35 साल होगी। संभवतः किसी ने हत्या करके लाश को यहां ठिकाने लगाया है। जांच में फॉरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है।

पहचान न हो सके इसलिए जलाई गई होगी लाश

आशंका जताई जा रहा है कि हत्यारे ने महिला को मारकर लाश को जलाने की कोशिश की है। ताकि उसकी पहचान किसी को पता न चल पाए। घटनास्थल की जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम को लाश के बाल और चेहरे समेत शरीर का कई हिस्सा जला हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि बॉडी को किसी ज्वलनशील लिक्विड से जलाया गया है।

गले पर मंगलसूत्र, कलाई में गुलाबी चूड़ी

महिला की बॉडी से कुछ चीजें भी मिली हैं। उसने गले में मंगलसूत्र, कान में टॉप्स, गुलाबी रंग की चूड़ियां और पिंक कलर की गोल्डन वर्क की साड़ी पहनी हुई थी। पुलिस ने मौके से कई और चीजें भी जुटाई हैं, जिनके जरिए महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है।