हादसे के होते ही मंदिर पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त।
जांजगीर/चाम्पा : पांतोंरा थाना के सती पारा में स्थित सती मंदिर में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रेलर अनियंत्रित होकर घुस गया। जिसमे चालक को मामूली चोट आयी हैं। हादसे के होते ही तेज आवाज से गाँव के लोग एकत्रित हो गए। ट्रेलर के तेज टक्कर से मुख्य मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तथा मंदिर परिसर में बने चबूतरे में बड़ी-बड़ी दरारे आ गई है ।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की ट्रेलर चालक ट्रेलर से नियंत्रण खो बैठा था व जिस वक्त हादसा हुआ उस वक़्त मंदिर परिसर के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था वरना किसी प्रकार से जनहानि होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
मंदिर के पुजारी जयराम ने बताया कि वह गांव के पास ही रहता है। व मंदिर की देखरेख करता हैं। बताया कि ट्रेलर चालक लापरवाही पूर्वक ट्रेलर चलाते हुए मुख्य रोड से ट्रेलर उतारकर मंदिर परिसर पर जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें मुख्य मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त वह चबूतरे में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है जिससे मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। जिससे ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त हैं।
घटना पंतोरा थाना क्षेत्र की है।जिसमें पंतोरा थाना प्रभारी को सूचित कर दिया गया है। ट्रेलर वाहन के नंबर से वाहन मालिक का पता लगाकर पुलिस आगे की जांच कार्यवाही कर रही है।