कोरबा/कटघोरा:-पिछले कई दिनों से जिले में हो रही तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। वहीं दूसरे और नाले के किनारे खड़ी विधुत पोल धाराशायी हो गई थी। जिसकी वजह से 33 केवी लाइन जो छुरी से कटघोरा, पाली की लाइन प्रभावित हो गई थी ।हालांकि उस क्षेत्र को दूसरा लाइन से जोड़कर बिजली आपूर्ति की गई।
लेकिन जब पुनः विद्युत पोल खड़ा करने के लिए विभाग की टीम पहुंची तो वहां पोल को पहुंचाने के लिए नाले को पार कर ही पहुंचाना होगा ।विभाग की टीम ने कंधे पर तो पोल लोड कर नाले को पार किया ।और तब जाकर विद्युत पोल को वहां पहुंचाया गया जहां ।विद्युत पोल को खड़ा कर दिया गया है ,अब शनिवार को लाइन चार्ज किया जाएगा।
कटघोरा उप संभाग के अंतर्गत आने वाले 33 केवी की लाइन छुरी से कटघोरा होते हुए पाली गई हुई है। जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों से हो रही तेज बारिश की वजह से कहुआ नाले में पानी का बहाव तेज हो गया था ।और नाले वहां किनारे किनारे की मिट्टी कटने से 3 विद्युत पोल धराशायी हो गई थी,जिसकी वजह से 33 केवी की लाइन ध्वस्त हो गई थी। लाइन ध्वस्त होते ही विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची थी।और उस लाइन को काट दिया गया था,और पाली क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने बिलासपुर से जोड़ा गया, वहीं दूसरी ओर जब विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम धारा शाही हुई पोल को दुरुस्त करने के लिए जब वहां पहुंचे तो पता चला कि उस स्थान पर विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच पाएंगी।जिसके बाद विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर नाले को पार किया और जिस स्थान पर तीन विद्युत पोल धराशाई हुई थी वहां पहुंचे,और शुक्रवार को विद्युत पोल खड़ा करने का काम पूरा कर लिया गया है, अब शनिवार को लाइन खींचने का काम किया जाएगा। और संभावना जताई जा रही है कि, शनिवार को देर शाम तक यह लाइन पहले की तरह चार्ज कर लिया जाएगा, और पूर्व की तरह पाली क्षेत्र को इसी लाइन से विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।
लाइन को किया जाएगा चार्ज।
बारिश की वजह से नाले के किनारे खड़ी 3 पोल धराशाई हो गई थी वहां तक विद्युत पोल पहुंचने के लिए विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को नाला पार करना पड़ा विद्युत पोल को पुनः स्थापित कर दिया गया है आज लाइन को चार्ज किया जाएगा
राजेश चौहान,डीई विद्युत वितरण विभाग,कटघोरा