बांकी मोंगरा: बाइक अनियंत्रित,होकर ट्रांसफार्मर में जा ,घुसा ,जेब मे रखे मोबाईल भी फटा

32

बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय अमनजीत चौधरी और मोहल्ले में ही रहने वाला उसका दोस्त सुदामा शनिवार 11 बजे लगभग बाइक में सवार होकर अमनजीत के घर स निकले ही थे. बाइक अनियंत्रित हो गई. कुछ ही दूरी पर ट्रांसफॉर्मर में जा घुसे. इस हादसे में बाइक चला रहे अमनजीत चौधरी गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसके साथी को चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.