प्यार, पैसा और पति की बलि…2 बच्चों की मां को हुआ राज मिस्त्री से प्यार…फिर दी पति की सुपारी…पढ़े पूरी खबर

397

एक्सीडेंट, मौत और अवैध संबंध… राज मिस्त्री के प्यार में पागल करोड़पति महिला ने रची खूनी साजिश, ऐसे खुला राज

यूपी के कानपुर से अवैध संबंध में कत्ल और कत्ल के पीछे की ऐसी साजिश का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. वहां एक करोड़पति शिक्षक की अमीर पत्नी ने एक राज मिस्त्री के इश्क में पागल होकर ऐसी साजिश रच डाली कि पुलिस भी हैरान रह गई. उसने खुद अपने पति को मारने का फुलप्रूफ प्लान बनाया और फिर उसे अमील जामा पहनाया. ये मामला यूं तो महज एक एक्सीडेंट बनकर खत्म हो जाता, लेकिन मारे गए शिक्षक के घरवालों का शक इस मामले के खुलासे की वजह बन गया



कहा जाता है इश्क करने की कोई उम्र नहीं होती. ये कभी भी और किसी से भी हो सकता है. इश्क में पड़े लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक खौफनाक मामला सामने आय़ा है. जहां इश्क में पड़ी 2 बच्चों की मां ने आशिक के लिए अपने सुहाग की मौत की स्क्रिप्ट लिख डाली और फिर सुपारी देकर हत्या करवा दी. हालांकि, पुलिस ने दोनों की साजिश को फेल करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला यूपी के कानपुर का है. जहां सरकारी टीचर राजेश गौतम के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया. खुलासा होने के बाद जिसने भी सुना उनकी रूह कांप उठी. इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया. दोनों ने कत्ल को इस तरह अंजाम दिया, जिसने भी देखा उसने उसे हादसा ही कहा.

सुबह सुलाई मौत की नींद

जानकारी के अनुसार, राजेश गौतम सुबह टहलने के लिए निकले थे. तभी कुछ देर बाद एक कार ने राजेश को कुचल दिया. हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद कार हादसे का शिकार हो गई. जिसके बाद एक और कार हत्यारों को लेकर निकल गई. हालांकि, पास में ही लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.

प्रॉपर्टी के लालच में खूनीकांड

पुलिस का कहना है कि पिंकी ने कहा है कि उसके पति राजेश को उसके और शैलेंद्र के संबंधों का पता चल गया था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. राजेश के नाम तीन करोड़ का बीमा था. इसलिए राजेश की हत्या को एक्सीडेंट दिखाकर वो पैसा हासिल करना चाहती थी. वहीं राजेश की 45 करोड़ की जमीन को भी पा लेना चाहती थी. इसके बाद पिंकी शैलेंद्र से शादी कर साथ रहना चाहती थी. पिंकी के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जिनका उसने कोई ख्याल नहीं रखा.

भाई के शक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

एक ओर जहां शुरुआती जांच में पुलिस भी इस वारदात को हादसा मान रही थी वहीं, राजेश के भाई ब्रह्मदत्त ने कहा था कि ये हत्या है. कुछ दिन पहले भाई ने कहा था, ‘कोई मेरा पीछा करता है, मेरी हत्या हो सकती है’. इस पर जांच शुरू हुई तो पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा और मामले का खुलासा हो गया.