प्यार का दुश्मन बना बाप : युवती ने कहा- मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, पिता कर रहे हैं पति को परेशान

69

अमरोहा//21वीं सदी में भी प्रेम-विवाह को खराब समझा जाता है. कई लोग अपनी ही संतान की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं. एक युवती ने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन मेरे पिता, पति और उनके घर वालों को परेशान कर रहे हैं।

बता दें कि अमरोहा के देहात थाना इलाके से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है. साथ ही उसमें कहा है कि मैंने शादी कर ली है. मैं बालिग हूं, अपने मौलिक अधिकारों को अच्छे से जानती हूं. जिनसे मैंने शादी की है वो भी बालिग है, लेकिन मेरे परिवार द्वारा मेरे पति के परिजनों को परेशान किया जा रहा है. साथ ही युवती ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.