पुराने प्रेमी हो हटाने नये प्रेमी का सहारा : लव ट्राएंगल में डबल मर्डर : पढ़े पूरी खबर

308

पुराने प्रेमी हो हटाने नये प्रेमी का सहारा : लव ट्राएंगल में डबल मर्डर….


जांजगीर-चाम्पा।


जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के बुड़गहन गांव में लव ट्रायंगल के चलते हुई दोहरे हत्या के मामले में पुलिस ने विधवा महिला रजनी शांडिल्य और उसके नए प्रेमी, समिति प्रबंधक बसंत आदित्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि महिला ने अपने पुराने प्रेमी रूपेश सांडे को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची थी।

हत्या की साजिश में मिला नया प्रेमी

पुलिस के अनुसार, विधवा महिला रजनी शांडिल्य का पुराने प्रेमी रूपेश सांडे के साथ संबंध था, लेकिन संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा था। रूपेश अक्सर महिला से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर रजनी का संपर्क समिति प्रबंधक बसंत आदित्य से बढ़ गया। नए प्रेमी के आने से रूपेश ने आपत्ति जताई और इसी तनाव के चलते रजनी और बसंत ने रूपेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

शराब में मिलाया सुहागा, मौत बन गई साजिश का हिस्सा

पुलिस जांच के अनुसार, 26 अक्टूबर की रात को रजनी ने शराब में सुहागा मिलाकर रूपेश को पिलाया। रूपेश सांडे ने अपने दोस्त शिवा बंजारे के साथ मिलकर वही शराब पी। कुछ देर बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई और दोनों की मृत्यु हो गई। मामले में एक और युवक, सुखसागर, भी वहां मौजूद था, लेकिन फोन कॉल आने की वजह से उसने शराब नहीं पी और वह घटना में बच गया।

पहले मुर्गी पर किया था सुहागा का प्रयोग

पुलिस ने बताया कि हत्या को अंजाम देने से पहले रजनी ने सुहागा का प्रयोग मुर्गी पर किया था ताकि इसकी प्रभावशीलता का परीक्षण किया जा सके। घटना के बाद पुलिस ने बचे हुए सुहागा को जब्त कर लिया और साजिशकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

एसपी विवेक शुल्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।