धीमी साईकिल, चाकलेट, कुर्सी दौड प्रतियोगिता

22

कोरबा ।
महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओ का महाकुंभ श्री अग्रसेन नवयुवक मंच के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चांकलेट दौड, कुर्सी दौड, धीमी साईकिल दौड, अग्रसेन भवन, में अयोजन किया गया
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओं का महाकुंभ में श्री अग्रसेन नवयुवक मंच के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चॉकलेट दौड में अयोजित कि गई जिसमें वर्ग अ में कक्षा 3 तक के बालक बालिकाओं के लिए जिसमें 75 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया वर्ग ब कक्षा 4 से कक्षा 7 तक बालक बालिकाओं के लिए जिसमें 70 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया कुर्सी दौड दो वर्ग में अयोजित कि गई जिसमें वर्ग अ कक्षा 3 तक के बालक बालिकाओं के लिए जिसमें 80 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया वर्ग ब कक्षा 4 से कक्षा 7 तक बालक बालिकाओं के लिए जिसमें 64 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया धीमी सायकल दौड जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक बालक बालिकाओं के लिए जिसमें 36 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया
दिनांक 17.09.2022 को श्री अग्रसेन नवयुवक मंच के द्वारा किड्स डांस प्रतियोतिगता का अयोजन शाम 4ः00 बजे से श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में किया गया है जो दो वर्ग में अयोजित कि जायेगी वर्ग अ में कक्षा 3 तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए जिसमें 37 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लियाा वहीं वर्ग ब में कक्षा 4 से 6 तक बालक एवं बालिकाओं के लिए जिसमें 18 प्रतिभगीयों ने हिस्सा लिया विभिन्न गानों के साथ अपने डांस कि रंगा रग प्रस्तुति बच्चों के द्वारा कि गई अग्रवाल सभा के मडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया किया दिनांक 19.09.2022 को श्री अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा हॉउजी प्रतियोतिगता का अयोजन शाम 3ः30 बजे से श्री कन्या महाविद्यालय में किया गया है जो सभी बालिकाओं एवं महिलाओं होगी