दूसरी महिला के साथ गुलछर्रे उड़ाता था पति, विरोध करने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

26

एक शादीशुदा व्यक्ति दूसरी महिला के साथ गुलछर्रे उड़ा रहा था. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे करवा चौथ के एक दिन पहले जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. यह आरोप महिला के मायके वालों ने लगाया है.

मेरठ के जत्तीवाड़ा में विवाहिता प्रियंका (24) की जहरीला पदार्थ देकर हत्या कर दी गई. मायके वालों ने आरोप लगाया कि पति के परिवार की ही एक महिला से संबंध थे. इसका विरोध करने पर प्रियंका को मार दिया गया. दहेज के लिए भी उसका उत्पीड़न किया जा रहा था. प्रियंका के परिवार वालों ने काफी देर तक हंगामा किया तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मूल रूप से बागपत के पुराना कस्बा कुम्हारान निवासी प्रियंका की शादी पांच साल पहले देहलीगेट क्षेत्र के जत्तीवाड़ा में निवासी नरेंद्र के साथ हुई थी. नरेंद्र बुढ़ाना में बिजली विभाग में क्लर्क हैं. बुधवार को प्रियंका की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

प्रियंका की मां रेखा ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे थे. कई बार बातचीत हुई तो मामला निपट गया. आरोप है कि उसके पति नरेंद्र के परिवार में ही एक महिला से संबंध थे. प्रियंका इसका भी विरोध करती थी.