दर्दनाक// कोरबा : 3 लोगो की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

51

कोरबा: देर रात गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमी मार्ग में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतक कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के निवासी हैं। रात करीब 9:30 बजे हुए इस हादसे के संबंध में ज्ञात हुआ है कि पसान क्षेत्र के ग्राम मसान दर्रापारा के निवासी शुभम मानिकपुरी, सूरज प्रजापति और चिंटू प्रजापति किसी कार्य से पेंड्रा गए हुए थे।

यहां से यह तीनों एक बाइक पर सवार होकर वापस पसान लौट रहे थे कि कोटमी मार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में यह तीनों आ गए। ट्रक की टक्कर से यह तीनों सड़क पर फेंका गए और सिर, चेहरा, नाक में सांघातिक चोट लगने से मौके पर ही इन तीनों का करुणान्त हो गया। हादसे की सूचना रास्ते से गुजर रहे लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।