तेज रफ्तार हाईवा ने कुचला : नए साल की रात दर्दनाक हादसे में 3 की मौत…

462

तेज रफ्तार हाईवा ने कुचला : नए साल की रात दर्दनाक हादसे में 3 की मौत…



बलौदाबाजार।।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नए साल की शुरुआत एक दर्दनाक हादसे के साथ हुई। कसडोल थाना क्षेत्र के कलमीडीह गांव में बीती रात तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नए साल की रात लगभग 12 बजे हुआ, जब युवक अपने गांव लौट रहे थे।

तुरतुरिया से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक महराजी अर्जुन गांव के निवासी थे। नए साल के मौके पर वे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तुरतुरिया गए हुए थे। वहां से लौटते वक्त तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। कलमीडीह गांव के पास अचानक एक तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हाईवा को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।