डी. ए. वी. जेंजरा में वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
कोरबा-कटघोरा।।
डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया l जिसमें कक्षा एल.के.जी. से नवमी और ग्यारहवीं (विज्ञान व वाणिज्य) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर कक्षा पांचवी से प्रथम देवांश शुक्ला, द्वितीय राहत हुसैन,तृतीय योगिता कँवर कक्षा छठवीं से प्रथम हिमानी साहू,द्वितीय हर्षिता साहू, तृतीय शौर्य शुक्ला कक्षा सातवीं से प्रथम अक्षता सिंह, अनुज कुमार केवट, नितिन साहू, कक्षा आठवीं में शिखा प्रथम शिखा सिंह द्वितीय आरती सिंह एवं तृतीय संध्या कश्यप कक्षा 9वी में प्रथम कलश सिन्हा, द्वितीय रवि तेजा रेड्डी,तृतीय रिया देवांगन कक्षा 11वीं विज्ञान में प्रथम अमृतांशु शर्मा द्वितीय महिमा शाह, तृतीय मोहम्मद अकरम अली कक्षा ग्यारहवीं (वाणिज्य ) से प्रथम पीहू अग्रवाल, द्वितीय वर्षा साहू व मेमुना परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा में प्राचार्या डॉ.राज रेखा शुक्ला द्वारा अंकसूची व मैडल देकर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया गया l परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों वह अभिभावकों में हर्ष देखा गया।साथ ही अभिभावको को मोस्ट केयरिंग पेरेंट्स व छात्र-छात्राओं को आल राउंड, बेस्ट स्टूडेंट इन द क्लास,एक्टिव व हेल्दी चाइल्ड का प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दृष्टि चौहान, तेजल भार्या, मयूरेश कुमार देवांगन, गरिमा चंद्र,प्रत्यांश केवट,सानिया देवांगन शिवाय शर्मा, मोहम्मद रकीब हुसैन,चरणजीत,अभय गोसाई,आयशा यादव,अंश पटेल,अक्षत तिवारी,शांभवी पांडे, हर्षिता साहू,तृषा संचया शर्मा,पंखुड़ी सिन्हा, अक्षत दुबे,आन्या अनंत स्टार परफॉर्मर रहे। विद्यालय की प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की। अन्य सभी छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट व सराहनीय रहा।