जज साहब ना फोन उठा रही हैं…ना दरवाजा खोल रही हैं… पुलिस जब कमरे में घुसी तो…मिली लाश

287

जहां एक जूनियर महिला जज की लाश मिली है. महिला जज ज्योत्सना राय का शव सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पास बने जज क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला है।

बदायूं।।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जूनियर महिला जज की लाश मिली है. महिला जज ज्योत्सना राय का शव सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पास बने जज क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला है. शव उनके आवास के एक कमरे में था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला है. पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. ज्योत्सना राय अविवाहित थीं और अपने क्वार्टर में अकेली रहा करती थीं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, पूरा मामला रजिस्ट्री कार्यालय के समीप बने जजेस क्वार्टर्स का है. मऊ जिले की रहने वाली ज्योत्सना राय यहां पर सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर कार्यरत थीं. मौके पर जांच के लिये फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. उनकी मृत्यु की सूचना लखनऊ स्थित उनके परिजनों को दे दी गई है. परिजन लखनऊ से बदायूं के लिए चल दिए हैं. घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस को एसपी सिटी और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. महिला जज का मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मृत्यु के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

वहीं शव का पंचनामा भर के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि मृतका के परिजन लखनऊ में रहते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन ने एक शोक सभा की तथा आज सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहने का वकीलों से आह्वान किया. घटनास्थल पर डीएम बदायूं मनोज कुमार भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई. महिला जज के शव बरामद होने के मामले पर एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की थाना कोतवाली क्षेत्र में महिला जज अपने आवास का दरवाजा नहीं खोल रही हैं।