छत्तीसगढ़// रातो रात बना करोड़ पति…राहुल पटेल ने ड्रीम 11 में जीते 1 करोड़ 20 लाख…पढ़े पूरी खबर

2086

ड्रीम 11 में छत्तीसगढ़ के राहुल पटेल ने जीते रु.1करोड़ 20 लाख

बिलासपुर।

ड्रीम 11 ने जयरामनगर मस्तूरी ब्लॉक जिला बिलासपुर (छ ग)के युवा 24 वर्षीय राहुल पटेल को रातो रात करोड़ पति बना दिया है आई पी एल में पंजाब और गुजरात के बीच खेले गए मैच के दौरान राहुल ने 49 रूपए की एंट्री कर अपनी टीम बनाई थी जिनको 732.5 अंक मिले और मैच देखते देखते सो भी गए थे पर सुबह जब उठे तो करोड़पति बन गए थे उन्होंने 1 करोड़ 20 लाख की भारी रकम जीत लिया है अब न सिर्फ यार दोस्त बल्कि जो जो सुन रहे है सब राहुल को बधाई दे रहे है आपको बताते चले की राहुल 2018 से लगातार ड्रीम 11 पर बने हुए है ।

चलिए आपको राहुल द्वारा बनाई गई टीम की जानकारी देते है, राहुल की टीम में शुभमन गिल, रिध्धिमान साहा ,जितेश शर्मा ,मैथ्यू शार्ट ,सेम करण ,मोह्हमद शामी मोहित शर्मा, राशिद खान, जे.लिटिल ,अलजारी जोसेफ, हरप्रीत ब्रार थे जिसमे गिल को कप्तान और साहा को उपकप्तान बनाया गया था ।

राहुल पटेल के क्लास मेट वैभव बेन ने बताया की वो रोज जब क्रिकेट खेलने जाते थे तो बात होती थी और वो रोज बोलता था की हमारा दिन कब आएगा कब हम जीतेंगे पर उसको ये नहीं पता था। की उसकी किस्मत की ताला जल्द खुलने वाला है मालूम हों की राहुल पटेल जयरामनगर में ही रह कर किराना दुकान चलाता है पर अब उसके पास इतना पैसा आ गया है की वो अपने पिता के बिजनेस को और आगे बढ़ा सकता है।