छत्तीसगढ़ राज्य गठन, राज्योत्सव पर नव युवक समिति दादर खुर्द द्वारा प्रथम वर्ष डांस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया : हजारो की संख्या में ग्राम वासी व दर्शकों ने डांस प्रतियोगिता का आनंद लिया।

83

कोरबा// छत्तीसगढ़ राज्य को बने 22 वर्ष पूरे हो गए हैं।
राज्योत्सव की धूम पूरे छत्तीसगढ़ में रही। इसी की तारतम्य छत्तीसगढ़ राज्य को बने 22 वर्ष पूरे हुए,जिसमे कोरबा जिले में राज्योत्सव के कार्यक्रम इस बार प्रथम वर्ष ग्राम, दादर के नव युवक समिति(पुरानी बस्ती) के द्वारा भी आयोजित किया गया।

जिनमे समिति के द्वारा बड़े स्तर पर डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा नगर निगम,महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कोरबा जिलाध्यक्ष, सपना चौहान, कृषक कल्याण बोर्ड,(छत्तीसगढ़ शासन)अमन पटेल जी,शामिल हुए।
साथ में अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष MD शाहिद जी,
पोडीबहार पार्षद एमआईसी मेंबर प्रदीप राय ,वार्ड पार्षद सकुंदी यादव, अनिता यादव, वेद चंद्राकर जी,जनपद सदस्य अरविंद भगत
और अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जिनमे हजारो की संख्या में दर्शकों ने डांस प्रतियोगिता का आनंद लिया।

डांस प्रतियोगिता में पहला पुरुस्कार (ग्यारह हजार रुपये) दुर्ग- भिलाई से आये ,प्रतिमा डांस ग्रुप को दिया गया। उनके डांस को सभी दर्शकों ने सराहा,व पसंद किया।
कार्यक्रम को नव युवक (पुरानी बस्ती) दादर खुर्द के द्वारा आयोजित किया गया था।
जिनके ,अध्यक्ष सतानंद पटेल, उपाध्यक्ष,ओम पटेल,सचिव,सुदामा पटेल
कोषाध्यक्ष,कार्तिक पटेल व युवा कार्यकर्ता, गोविंद पटेल गणेश पटेल, महेश पटेल ,नरेंद्र पटेल ,पीतांबर पटेल ,अभिषेक पटेल, आदित्य पटेल ,सनत पटेल विशाल पटेल ,अकाश पटेल,विजय पटेल, अजय पटेल, करण पटेल ,राज पटेल ,श्री नंद पटेल, सागर पटेल ,विकास पटेल नितिन पटेल, दीपेश पटेल ,रोहित पटेल, हरि नारायण पटेल दुर्गा पटेल बसंत पटेल ,पवन पटेल सरवन पटेल ,उमाशंकर पटेल हरीश पटेल, प्रकाश पटेल बंटी पटेल कौशल पटेल, मुकेश यादव दीपक रामप्रसाद ,रामदास कृष्णा पटेल, रवि पटेल, गोविंद पटेल, सरजू पटेल, आशीष यादव, अरविंद रोशन की उपस्थिति रही।