छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग//बाल आश्रम में गैंगरेप के बाद नाबालिग बनी मां:बाल आयोग ने जांच के बाद दिया कार्रवाई का भरोसा, पूर्व मंत्री बोलीं-अफसरों ने दबाया मामला

29

SOS माना बाल आश्रम में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ। बच्ची प्रेग्नेंट हो गई। 1 साल तक ये मामला अफसरों ने दबाए रखा। अब इस मामले में राज्य बाल आयोग संज्ञान लेगा। इस प्रकरण को लेकर बाल आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने दैनिक भास्कर से कहा- हम इस प्रकरण की जानकारी लेकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।

बाल आयोग अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कहा-
ये मामला गंभीर है। हम इस इस पूरी घटना की जानकारी लेंगे और कार्रवाई करेंगे । SP और कलेक्टर से इस केस पर बात करेंगे। तथ्य मंगवाए जाएंगे, और नियमानुसार एक्शन लेंगे। बाल आयोग बच्चों के लिए ही है, बच्ची के साथ न्याय हो यही हमारा प्रयास होगा। बच्चों के लिए ही हम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, इस प्रकरण को देखा जा रहा है।

ये है पूरा मामला रायपुर के माना में SOS नाम की इंटरनेशनल एजेंसी बाल आश्रम चलाती है। जिला प्रशासन इसमें सहयोग करता है। जून 2021 में यहां रह रही एक बच्ची के साथ रेप हुआ नवंबर 2021 में जब वो प्रेग्नेंट हुई तो FIR करवाई गई। आश्रम के ही एक कर्मचारी अंजनी शुक्ला को इस मामले में आरोपी बताकर गिरफ्तार किया गया। बच्ची ने जिस बच्चे को जन्म दिया उसका DNA आरोपी से मैच नहीं किया इस लिए अंदेशा है बच्ची के साथ शारीरिक संबंध किसी और ने भी बनाया और आश्रम जहां बच्ची को सुरक्षित रहना था वहां उसके साथ गैंगरेप होता रहा।

पूर्व मंत्री ने अफसरों पर लगाए आरोप बाल आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने कहा- यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजधानी में बालिका सुधार गृह में इस तरह घटना निकलकर सामने आती है। उससे भी अधिक दुर्भाग्य जनक है महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारियों द्वारा मामले की लीपापोती करना और उसे दबाया जाना।

साहू ने आगे कहा- राजधानी में इतनी बड़ी वारदात हो जाती है और मंत्री अनिला भेंडिया कहती हैं उनके संज्ञान में नहीं। यह शर्मनाक है। अधिकारी कुछ कहते हैं। पुलिस कुछ और कहती है और जांच रिपोर्ट में कुछ और ही सामने आता है। पीड़िता को अभी तक वही रखा जाता है जहां उसके साथ दुष्कर्म हुआ था और उससे भी दबावपूर्ण बयान दिलवाए जाते हैं। इस घटना ने कांग्रेस राज में बेटियों और महतारियों के प्रति कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है।