छत्तीसगढ़// तहसीलदार ने कांग्रेस नेता को पीटा…दुकान में घुसकर की मारपीट

52

तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने आज कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलांबर नायक के साथ जमकर मारपीट की है।

रायगढ़-बरमकेला।

विवाद के विरोध में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, अरुण मालाकार और सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तमाम कांग्रेसी नेताओं ने थाने का घेराव किया, थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की विरोध प्रदर्शन किया।

नीलांबर नायक के सर पर गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें लहूलुहान अवस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जो फिलहाल अभी अस्पताल में है। मिली जानकारी अनुसार यह घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। सैकड़ों की संख्या में नेताओं ने जनपद पंचायत के बाहर चक्का जाम कर दिया था। बताया जा रहा है कि बरमकेला तहसीलदार ने नीलांबर नायक के निजी दुकान में घुसकर उनके साथ मारपीट की है।