घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी,, हमेशा सुर्खियों पर रहने वाले “साधू राम हिरानी (संजय मेवा वाला) का एक और नया कारनामा

23

बिलासपुर/- जमीन दलालों और खरीददारों का आतंक शहर में कम होने का नाम ही नही ले रहा हैं,आये दिन न्यायधानी जमीन विवाद की बात को लेकर सुर्खियों में बने ही रहती है,वही इस बार फिर शहर के जमीन दलाल व तेलीपारा स्थित संजय मेवा वाला के संचालक साधु राम हिरानी सुर्खिया बटोर रहे हैं,सिविल लाइन पुलिस ने साधु व उसके साथी लक्ष्मण जैसवानी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया हैं,जमीन मालिक ने उनके खिलाफ गाली गलौच और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया हैं..

उक्त पुरे मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर जब्बल गली हरी शंकर अपार्टमेंट के पीछे रहने वाला आनंद पौद्दार प्रापर्टी डीलिंग व इश्योरेन्स का काम करता हैं,वही बीते 12 जनवरी 2020 को उन्होंने अपनी जमीन जिसका खसरा नंबर 301/4 रकबा 0.0300 हेक्टेयर को लक्ष्मण जैसवानी मंगला चौक बिलासपुर के साथ 600 रूपये प्रति वर्गफुट के दर से बेचने का सौदा किया था,जिसकी कुल कीमत 19 लाख 62 हजार रूपये में बिक्री हेतु इकरारनामा किया था…

जिसके बाद लक्ष्मण जैसवानी द्वारा वर्ष 2020 में दो लाख रूपये चेक के माध्यम से तथा 11 लाख रूपये 2021 में दिया साथ ही 6 लाख 62 हजार रूपये का चेक दिया था जो बाउंस हो गया है…

पीड़ित ने बताया कि उसने बीते 12 दिसंबर को सीएसपी के पास लिखित शिकायत भी की थी,जिसके बाद भी पुलिस ने इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की,जिससे इनके हौसले और भी बुलन्द हुए और 19 तारीख सोमवार को दोपहर तकरीबन 11:30 बजे लक्ष्मण जैसवानी अपने साथी तेलीपारा स्थित संजय मेवा वाला के संचालक साधू राम हिरानी के साथ मेरे घर के सामने आकर मुझसे मेरे जमीन को टुकडो में रजिस्ट्री करो कहने लगे..

जिसके बाद मैने उन्हें बोला की टुकडो में रजिस्ट्री नही एक मुश्त में ही रजिस्ट्री करूंगा,यह बात सुनते ही वे दोनो मुझसे तुरंत 13 लाख रूपये वापस करो नही तो तुकडे में रजिस्ट्री करो कहते हुए गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए जल्द ही रजिस्ट्री करने की बात कही…


वही पीड़ित ने बताया कि साधुराम हिरानी ने उसे यह तक कह दिया कि क्या कर लोगे मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते हो जिसको बुलाना है बुला लो पुलिस के पास ही जाओगे न चले जाओ देखता हूं कौन मेरा क्या कर सकता हैं..
देखा जाए तक यदि पुलिस ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की होती तो इनके हौसले इतने बुलंद नही होते और प्रार्थी के साथ हुए इज़ घटना की नौबत नही आती,बहरहार देखना होगा अब पुलिस ने दोनों आरोपी साधु राम हिरानी व लक्ष्मण जैसवानी के विरुद्ध मामला तो पंजीबद्ध कर लिया हैं,लेकिन कार्यवाही क्या और कब तक होती है…