कोरबा// हैंडपंप में पानी भरने गई, गर्भवती महिला से मारपीट…

61

कोरबा।।

गांव के सरकारी हैंडपंप में पानी भरने के दौरान महिलाओं के बीच हुए विवाद पर एक गर्भवती महिला से स्वजातीय परिवार के लोगों ने मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। कोरकोमा के रामनगर निवासी देवकुमार केसरवानी किराना दुकान चलाता है।

उसकी पत्नी हर्षिता (20) गुरुवार की सुबह घर के सामने सरकारी हैंडपंप में पानी भरने गई थी, जहां पड़ोस के रूक्मणी केशरवानी, मेला राम केशरवानी, इंदू केशरवानी, सुनीता केशरवानी से हर्षिता का विवाद हो गया। हर्षिता के 8 महीने की गर्भवती होने की जानकारी होने के बाद भी उक्त लोगों ने उससे मारपीट की। पेट पर चोट लगने से हर्षिता बेहोश हो गई। बीच बचाव करने के लिए हर्षिता की सास जानकी केसरवानी पहुंच तो उससे भी गाली गलौच करते हुए मारपीट की। किसी तरह परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से बीच बचाव किया।