कोरबा// स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा के मुद्दे पर भारतीय युवा काँग्रेस…कोरबा शहर अध्यक्ष राकेश पंकज ने बालको प्रबंधन को लिखा पत्र

82

कोरबा(Q न्यूज़24)


भारतीय युवा काँग्रेस, कोरबा शहर अध्यक्ष राकेश पंकज ने बालको के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सम्बोधित पत्र में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में पत्र लिखा है। बालको सी.ई.ओ को सम्बोधित पत्र में भारतीय युवा काँग्रेस, कोरबा शहर अध्यक्ष राकेश पंकज ने लिखा है कि बालको प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार युवाओं के साथ किए गए वायदे से मुकर रहा है और बालको विस्तार परियोजना कार्य के लिए अन्य राज्यों से युवाओं की भर्ती करके कार्य को पूरा करवा रहा है।

राकेश पंकज ने इस बात पर बल देते हुए स्पष्ट किया है कि बालको संयंत्र विस्तार परियोजना के लिए आयोजित जन सुनवाई के दौरान उनके सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जप प्रतिनिधियों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया था क्योंकि संयंत्र विस्तार से स्थानीय लोगों को केवल प्रदूषण की मार सहनी पड़ेगी इसके अलावा स्थानीय लोगों को कुछ हासिल नहीं होनेवाला, लाभ तो केवल कम्पनी उठाएगी। इस सवाल के जवाब में बालको प्रबंधन द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया था कि यथा योग्य संयंत्र विसतार परियोजना में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर अवसर प्रदान किया जायेगा लेकिन बालको प्रबंधन वायदा खिलाफी करते हुए स्थानीय लोगों की उपेक्षा करते हुए अन्य राज्यों से जनशक्ति का नियोजन करते हुए संयंत्र विस्तार कार्य को आगे बढ़ा रहा है। राकेश पंकज ने पत्र में आगे लिखा है कि स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा किए जाने पर प्रबंधन के खिलाफ जन आक्रोश पनप रहा है जो कभी भी विस्फोटक होकर जन आदोजन का रूप ले सकता है और यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी बालको प्रबंधन के साथ ही स्थानीय प्रशासन की होगी।


बालको के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सम्बोधित पत्र में अपेक्षा की गई है कि किए गए वायदे के अनुसार प्रबंधन अपनी कार्यशैली में सुधार लाते हुए स्थानीय बेरोजगारों को योग्यतानुसार तत्काल रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे अन्यथा जन आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे। पत्र की प्रतिलिपियां मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कोरबा जिला प्रभारी मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस, कोरबा के जिला कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक, अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी बालको नगर को सूचनार्थ प्रेषित की गई है।