कोरबा// सौंदर्य प्रतियोगिता में गायत्री साहू ने मिसेज छत्तीसगढ़ 2022 का खिताब जीता

23

कोरबा 31 दिसंबर।


स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय कोरबा में स्टोर फार्मासिस्ट के पद पर सेवास्त गायत्री साहु ने कड़ी मेहनत और अपने विश्वास के दम पर मिसेज इंडिया वन इन एमिलियन सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज छत्तीसगढ़ 2022 का खिताब अपने नाम किया। शो का आयोजन गुरुग्राम (दिल्ली) स्थित होटल काउन प्लाजा में 20 से 23 दिसंबर के बीच संपन्न हुआ।वरिष्ठ लेक्चरर संजय साहु की धर्मपत्नि श्रीमति गायत्री साहु ने यह खिताब जीतकर परिवार ही नही वरन छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन किया है।

प्रतियोगिता में देश विदेश से 5000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 70 प्रतिभागियों को गैंड फिनाले के लिये चुना गया था।शो का आयोजन स्वाति दीक्षित एवं प्रशांत चौधरी की ओर से किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ अदिति गोवित्रिकर, रोहित डिगरा, अंजलि साहनी, स्वरीना सिंह, पायल सिंह, शामिल थी।