कोरबा// सुर सम्राट जाकिर हुसैन का निधन…अपने गायन से कोरबा को दिलाई थी एक अलग पहचान…संगीत जगत में…शोक की लहर

303

नही रहे सुर सम्राट ज़ाकिर हुसैन….
बिलासपुर से कोरबा आते वक्त अचानक तबियत बिगड़ने से हुआ निधन…….

कोरबा (Qन्यूज़24)


कोरबा अंचल के गायक कलाकार वॉइस ऑफ इंडिया फेम मोहम्मद जाकिर हुसैन का मंगलवार शाम आकस्मिक देहावसान हो गया। अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों में राज करने वाले जाकिर हुसैन परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे।

वहां अचानक उनकी तबीयत कुछ बिगड़ी और थोड़ी देर में अंतिम सांस ले ली।
उनके इस तरह अचानक दुनिया से चले जाने पर उनके जाननेवालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।

वह अपने पीछे पिता, पत्नी और बच्चों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और शुभचिंतकों का उनके पुरानी बस्ती वार्ड 4 रानी रोड धनवार पारा स्थित निवास पर पहुंचना शुरू हो गया है। उनका पार्थिव देह कोरबा लाया जा रहा है। बुधवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जाकिर हुसैन के निधन की खबर मिलने से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।


भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान बख्शें व परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करें ।