कोरबा// सर्पदंश से युवक की मौत : जिस सर्प ने काटा”, उसे भी चिता के साथ जलाया ग्रामीणो ने…

202

कोरबा।।

जिले के करतला क्षेत्र के बेगामार गांव निवासी 22 वर्षीय डिगेश्वर राठिया को करेत सर्प ने डस लिया ।

इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई परिजनों ने सांप को भी टोकरी में बंद कर लिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव पहुंचे, परिजनों ने सर्प को रस्सी से बांधकर फांसी दे दी गई और फिर अंतिम यात्रा में अर्थी के साथ सर्प को भी मुक्तिधाम ले जाया गया।
और चीता में दोनों को एक साथ जला दिया गया।