कोरबा// सराफा कारोबारी मर्डर में बड़ा अपडेट : युवक हिरासत में : सराफा कारोबारी का ड्राइवर लापता…पढ़े पूरी खबर

453

सराफा कारोबारी मर्डर में बड़ा अपडेट : युवक हिरासत में : कारोबारी का ड्राइवर लापता…


कोरबा।।

अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस की जांच तेज गति से जारी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की सीधी देखरेख में करीब 70 पुलिस अधिकारी व कर्मियों की टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है। पुलिस सफलता की ओर अग्रसर है किंतु उनकी जांच संबंधी जानकारी लीक होकर आम भी हो रही है।

वायरल खबरों के मुताबिक इस मामले में चिमनीभट्ठा निवासी एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि खपरा भट्ठा निवासी एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्या को सुपारी किलिंग से भी जोड़ा जा रहा है।


हत्या के बाद से गोपाल सोनी का कार ड्राइवर भी लापता है, जिससे शक और गहरा हो गया है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जो इस हत्याकांड को सुपारी किलिंग की दिशा में ले जाते हैं।


हत्या के बाद अपराधियों द्वारा ले जाई गई क्रेटा कार मंगलवार को रिसदा इलाके में एक घर के पास लावारिस हालत में मिली।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और जानकारी जुटाई। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में संकेत दिए हैं कि यह हत्या सुपारी किलिंग हो सकती है। इस दिशा में जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही इस दुस्साहसिक हत्याकांड का खुलासा करने वाली है।