कोरबा।
पड़ोस के चार जिलों से भटकते हुए कोरबा जिला में आ धमका हाथी का दल 3 दिन तक विचरण करता रहा। जो हरदीबाजार के रेकी से लेकर हरदीबाजार होते शुक्रवार को शहर के नजदीक सर्वमंगला मंदिर के आगे हसदेव नदी किनारे पहुंच गया था।
शहर के करीब हाथी के आ धमकने से खतरा बढ़ गया था। वन विभाग, पुलिस विभाग समेत प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी कि हाथी नदी पार कर शहर में ना घुस जाएं। इसलिए पुलिस व वन विभाग की टीम लगातार उन्हें जंगल के रूट पर खदेड़ने में जुटी रही।
रात को हाथियों का दल गांव की गलियों में भी मंडराता रहा। लेकिन वन विभाग और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की सूझबूझ का नतीजा रहा कि आखिरकार देर रात लगभग 2:00 बजे हाथियों का दल भैसमा जंगल जा पहुंचा है।
अब यह हाथियों का झुंड धीरे-धीरे करतला जंगल की ओर जा पहुंचेगा, जहां से हाथी का धरमजयगढ़ के लिए पुराना रूट है। हाथी का दल उसी रूट से भटका है। इस तरह 3 दिन बाद वन विभाग और पुलिस समेत प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली है।