कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सपरिवार पहुंचे गया जी ‘‘बिहार’’

37

कोरबा।
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 10.09.2022 दिन शनिवार से पितृ पक्ष प्रारंभ हो गया है। प्रथम दिवस अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण एवं पिंडदान करने कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पूरे परिवारजनों के साथ गया जी ‘‘बिहार’’ पहुंचे हैं। जहॉ उन्होने अपने बड़े भाई महावीर अग्रवाल भतीजे सौरभ अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, तरूण अग्रवाल एवं पुत्र रिशु अग्रवाल के साथ सपरिवार पितृ दोष से मुक्ति पाने पिंड दान किया।
कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्षों के विराम के बाद इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पूरे देशभर से अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान तर्पण करने गयाजी पहुंचे हैं। ऐसी मान्यता है कि गयाजी में पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के परिवार जनों ने भी पितरों के आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए सर्वप्रथम कोरबा के मेहर वाटिका में दिनांक 28 अगस्त से 03 सितम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा वाचन कराया तत्पश्चात् बिहार स्थित मोक्षधाम के रूप में प्रख्यात धार्मिक नगरी गयाजी में पिंडदान कराया जा रहा है।
इस मौके पर बिहार गयाजी प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस महामंत्री एवं इंटक अध्यक्ष विकास सिंह, राजस्व मंत्री के निज सचिव बलवंत खन्ना, सुरक्षा अधिकारी खेदूराम साहू साथ में हैं।