कोरबा// लंबे समय से,बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने जहर सेवन कर की आत्महत्या..

129

बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने जहर सेवन कर की आत्महत्या…

कोरबा।।

कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है बुजुर्ग लंबे समय से कुष्ठ रोग ठीक नहीं होने से परेशान था इस वजह से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जहां के निवासी 60 वर्षीय बंधन दास लंबे समय से कुष्ठ बीमारी से पीड़ित था। मरीज बीमारी ठीक नहीं होने से परेशान था और अंत में इससे तंग आकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

उसके बाद गुरुवार को को उसने घर में जहर का सेवन किया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। जहर सेवन करने की खबर जैसे ही घर वालों को लगी तो बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले में जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।