कोरबा।।
जिला प्रशासन ने बारिश को देखते हुए रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया है। इस बीच नियमों की अनदेखी कर रेत उत्खनन – करने वाले दो गुटों के बीच – झूमाझटकी हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक पक्ष की ओर से प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत रेत से तहसीलदार ने एक पोकलेन मशीन को जप्त किया था।
वह रेत ठेकेदार अभय गर्ग के बड़े भाई अक्षय गर्ग ने इसे प्रशासन का एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सभी पर कार्रवाई की बात कही। इसे लेकर रविवार की सुबह गुरसिया नदी पर रेत उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को अक्षय गर्ग ने रोका और तहसीलदार को फोन कर इस पर कार्रवाई करने की मांग की।
इस मामले में भोला गोस्वामी और अक्षय गर्ग के बीच तीखी नोंकझोंक व झुमाझटकी भी हुई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष राजैनतिक पार्टियों से जुड़े हुए हैं।