मृतक 32 वर्षिय सीएसईबी कॉलोनी निवासी था।
कोरबा।।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर शराब भट्टी के पास एक युवक की लाश मिली है। जिसे आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गईं। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। वही इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सीएसईबी कॉलोनी निवासी शैलेंद्र श्रीवास उम्र 32 के रूप हुई है। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था और पिछले कुछ दिनों से घर से लापता था। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा