कोरबा// राखड़ पाइप फूटने से सड़कों पर फैला राख

36

कोरबा।

राखड एवं उनसे जुड़ी विभिन्न समस्याएं आम जनों के लिए मुसीबत बनी पड़ी हुई है, राखड़ डंपिंग एवं राखड़ परिवहन की समस्या से निजात पाने हेतु समय-समय पर जन आंदोलन भी किए जाते हैं परंतु इसका कोई परिणाम देखने नहीं मिलता है।
ऐसे ही राखड़ की समस्या एक बार फिर देखने को मिली जहां बालको पुलिस थाना से परसाभंठा चौक के मध्य बिछी राखड़ पाइप लाइन फुट जाने से बालको थाना के सामने की सड़कों पर राखड़ की मोटी परत बिछ गई है, जिसके वजह से जनमानस को काफ़ी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा है, वही सुबह के समय स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करते देखा गया, बहरहाल खबर लिखे जाने तक सड़कों से राखड़ उठाने की कवायद जारी है