कोरबा// मुड़ापार बायपास मुख्य मार्ग में फिर पलटी कोयला लोड ट्रेलर : घटना से कोई जनहानि नही…देखे विडियो

102

मुड़ापार बायपास मुख्य मार्ग में फिर पलटी कोयला लोड ट्रेलर : घटना से कोई जनहानि नही…

कोरबा।।


मुड़ापार बायपास मुख्य मार्ग पर कोयला लोड ट्रैलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस सड़क हादसे से ट्रैलर में लोड कोयला एक घर के पास बिखर गया।

गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। हादसा कैसे और किन परिस्थितियो में हुआ इस बात का पता नहीं चल सका है। उक्त घटित घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना कोरबा जिला के मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार बायपास मार्ग में घटित हुई हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वार्ड पार्षद पहुचे, उन्होंने बताया की पहले इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद था लेकिन कुछ दिनों से एक बार फिर इस मार्ग पर भारी वाहनें दौड़ने लगी है, जिसका परिणाम हादसे के रुप में सामने आया है।