कोरबा।।
मानिकपुर वार्ड में बने गार्डन भगवान भरोसे : रात के अंधेरो में रहता है शरारती तत्वों का जमवाड़ा : रख रखाव के लिए चौकीदार का हुआ टेंडर : बिना रख रखाव के आवारा पशु गार्डन के अंदर कर रहे विचरण…
मानिकपुर वॉर्ड क्र. 30 में गार्डन का निर्माण 2021 में हुआ था जिसके रख-रखाव के लिए चौकीदार के लिए टेंडर हुआ था जिसका टेंडर अमित टमकोरिया को मिला था जिसके द्वारा अभी तक ना कोई चौकीदार रख पाया है और ना ही वहां का मेन्टेशन किया जा रहा है।
जबकि टेंडर हुए लगभग 8-9 माह निकलने जा रहा है। वहां न साफ-सफाई हो रही है ना ही कुछ उचित व्यवस्था किया गया है।
रात के अंधेरे में शरारती तत्वों का जमवाड़ा लगा रहता है। दिन में खुले गेट से आवारा पशु वही मल मूत्र कर रहे है। जिससे वहां गंदगी पसरी हुई है।
कई बार निगम के अधिकारी को इस विषय पर सूचित किया गया था किन्तु शांडिल्य सर के द्वारा हमें केवल आश्वासन दिया गया और अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
पूर्व पार्षद द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार विभाग इस पर कब तक कार्रवाई करती है।