कोरबा// मानिकपुर बस्ती में सीताराम चौहान की अगुवाई में क्षेत्र का सघन जन दौरा…पुनः विधायक के साथ…फिर से राज्य में कांग्रेस सरकार…पूर्व पार्षद सीताराम चौहान

212

कोरबा।।

आज मानिकपुर बस्ती वार्ड क्र.30 में पूर्व पार्षद सीताराम चौहान की अगुवाई में मानिकपुर क्षेत्र का सघन जन दौरा किया गया। जिसमे कोरबा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री जयसिंह अग्रवाल के पक्ष में प्रचार कर जनता जनार्दन से पंजा छाप में बटन दबाकर पुनः श्री जयसिंह अग्रवाल जी को भारी मतों से विजयी बनाने प्रेरित किया गया।



वार्ड के हर गली-गलियारों में सघन प्रचार वार्ड की समस्त महिला कार्यकर्ता, युवा साथियो के भारी संख्या में समिल्लित होकर किया गया।

सरकार के जनसेवी कल्याण योजना को बताकर, विधायक जी के किये गए कार्यो को सभी को बताकर पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की जा रही हैं।



भरोसा बरकरार-फिर से कांग्रेस सरकार

क्षेत्र के जनताओं के जोश जुनून-उत्साह वर्धन से यह निश्चित हैं कि पुनः श्री जयसिंह अग्रवाल जी विधायक बनने जा रहे हैं। विधायक द्वारा किये गए कार्यो से क्षेत्र की जनता बहुत खुश हैं।