कोरबा।।
टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। बाजारों में टमाटर की कीमत 120 से 130 रुपए है। कोरबा में एक सब्जी बेचने वाले शख्स के यहां टमाटर की चोरी हो गई है। चोरों ने दिनदहाड़े ही एक कैरेट टमाटर पार कर दिया है। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है। उसने कहा है कि इतना महंगा टमाटर बिक रहा है। चोर को पकड़िए आप लोग । मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
एसईसीएल के झोपड़ीपारा निवासी कैलाश टंडन सब्जी बेचने का काम करते हैं। वो बुधवार को मंडी से 5 पेटी टमाटर के कैरेट खरीद कर लेकर आए थे। इसके बाद उन्होंने कैरेट को आंगन में रख दिया था। इसके बाद वह घर के काम में लगे थे। उनकी पत्नी और बच्ची घर से बाहर गए हुए थे।
कैलाश ने बताया कि घर का काम निपटाने के कुछ देर बाद में वापस आया तो टमाटर का एक कैरेट गायब था। कैलाश ने बताया कि एक कैरेट इन दिनों 2500 रुपए में पड़ रहा है। मुझे बड़ा नुकसान हो गया है। कैलाश ने पुलिस को बताया है कि इसके पहले भी चोरों ने मेरे घर से सब्जियों की चोरी की थी। मगर मैंने शिकायत नहीं की थी। वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है।