कोरबा/रामपुर।।
विधायक फूल सिंह राठिया ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को पत्र लिखकर मड़वारानी में पुलिस चौकी या पुलिस सहायता केंद्र खोलने की मांग की है।
उनका कहना है कि
पूर्व में ग्राम मड़वारानी में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की गई है, जो अभी लंबित है। वर्तमान में एक बहुत बड़े क्षेत्र के लोगों को पुलिस सहायता के लिए पुलिस थाना उरगा जाना पड़ता है। चूँकि मड़वारानी पहाड़ में विराजमान मड़वारानी माता का मंदिर पहाड़ में स्थित है। जिसमें प्रदेश भर से श्रद्धालु निरन्तर दर्शन करने आते है। इसके साथ ही मड़वारानी के आस-पास लगभग 35 ग्राम पंचायत के लोग उरगा थाने में पुलिस सहायता हेतु आश्रित है। लोकहित एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मड़वारानी में पुलिस चौकी या पुलिस सहायता केन्द्र खोला जाना आवश्यक है।