कोरबा ब्रेकिंग// 20 वर्षीय युवती की नुकीले हथियार से हत्या… मामला सीएसईबी चौकी पंप हाउस का

468

कोरबा (Qन्यूज24)

सीएसईबी पुलिस चौकी के पास में रहने वाली 20 वर्षीय नील कुसुम पन्ना की नुकीले हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई है मृतिका की लाश घर के पास खून से लथपथ पड़ी मिली। डायल 112 की टीम को कुसुम को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है । साथ ही मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बरहाल इस हत्या की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मौके पर पुलिस के आला अधिकारी समेत डॉग स्क्वाड भी पहुंच गया है आरोपी को शीघ्र पकड़ने की बात कही जा रही है