कोरबा ब्रेकिंग :- कोसाबाड़ी.. वनविभाग के सामने इनोवा और बाइक की भिड़त..बाइक सवार गंभीर अवस्था मे अस्पताल दाखिल..इनोवा चालक गाड़ी के साथ फरार

76


कोरबा।

जिले के रामपुर क्षेत्र अंतर्गत कोसाबाड़ी से रिस्दी की ओर जाने वाली रोड पर इनोवा गाड़ी एवं बाइक में हुई जबरदस्त भिड़ंत,वही बाइक चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही वन विभाग कोरबा व दयानंद पब्लिक स्कूल के पास इनोवा गाड़ी सीजी 12 एएम 83 93 ने बाइक क्रमांक सीजी 12 बीजी 1180 सवार चालक को जबरदस्त टक्कर मारी है,जिससे बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं, घटना करने के बाद इनोवा गाड़ी मौके से फरार हो गए हैं,वही इस घटना में बाइक चालक के दाहिने पैर व बांया हाथ फैक्चर होने की संभावना जताई जा रही है एवं शरीर के अन्य जगहों में गंभीर चोटें आई हैं,

वही गंभीर हालत में बाइक चालक को 112 की टीम ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां आपातकालीन में बाइक चालक का इलाज चल रहा है हालांकि बाइक चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है वही इनोवा गाड़ी का नंबर प्लेट टूटकर गिर गया,जिसके बाद पुलिस द्वारा इनोवा के नंबर प्लेट और बाइक की नंबर प्लेट के आधार पर बाइक चालक और इनोवा की पहचान करने में जुटी हुई है वहीं पुलिस वालों ने तत्परता दिखाते हुए,क्षतिग्रस्त बाइक को थाना सिविल लाइन रामपुर लाया। वही मौके पर पहुंचे सहायक उप निरीक्षक इमरान खान का कहना है कि इनोवा के नंबर प्लेट मिलने से जल्द ही घटनाकारीत वाहन को पकड़ लिया जाएगा।