बिलासपुर। मंगला गंगा नगर के एक मकान में युवती की फंदे में लटकती हुई लाश मिली है। जिस कमरे में वह रहती थी वहां शराब की बोतल और डिस्पोजल भी मिला है। युवती 36 मॉल के एक सैलून में ब्यूटीशियन थी। मृत युवती कोरबा की रहने वाली है और महीने भर पहले वह मकान किराए पर लेकर रह रही थी। युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 36 सिटी मॉल के ब्यूटी पार्लर में बतौर ब्यूटीशियन काम करने वाली 22 वर्षीय प्रियंका नायक उर्फ बबली की बंद कमरे में लाश मिली है। मृत युवती के नाक से खून निकल रहा है और शरीर में कई स्थानों पर खरोच के निशान है। इसके अलावा पुलिस ने कमरे से शराब की बोतल और डिस्पोजल भी जप्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता का नाम शरद नायक है और SECL में कर्मचारी है। कोरबा के रजगामार की रहने वाली थी। मृत युवती प्रियंका 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद ब्यूटीशियन का कोर्स कर लिया और इसी वर्ष जुलाई की शुरुआत में उसने बिलासपुर में आकर रहना शुरू किया था। युवती 36-सिटी मॉल स्थित सेलून में ब्यूटीशियन का काम करती थी। मॉल के पीछे ही गंगानगर में किराए के मकान में रहती थी। दो दिनों से उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कमरे के अंदर से बदबू आने पर आज सुबह उसके पड़ोसियों ने घर के अंदर झांक कर देखा तो प्रियंका का शव फंदे से लटका हुआ था।
पड़ोसियों ने इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जब तफ्तीश की तो पता चला कि युवती का सूरज नाम के युवक से प्रेम संबंध था। परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्यवाही कर मामले की जांच कर रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है की शव लगभग दो दिन पुरानी है। दो दिन पहले ही कमरे में सूरज, युवती व उनके दोस्तो ने पार्टी की थी। कमरे में शराब की बोतले,डिस्पोजल आदि भी मिले है। दो दिन पहले सूरज दोस्तो को छोड़ने जाने के नाम से निकला था फिर वापस नहीं आया था।
इस बीच युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या कर लाश फंदे से लटका दिया गया है। युवती के पिता शरद नायक का कहना है कि उनकी बेटी के नाक से खून निकल रहा था, शरीर में कई जगह खरोच के निशान है। साथ ही शरीर में सुसाइड का कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है। घर का दरवाजा भले ही अंदर से बंद था पर उसे खिड़की से आसानी से हाथ डालकर खोला व बंद किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती उसकी बेटी हत्या हुई है और हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए।
बताया जा रहा है मृतिका किराए के मकान में अपने प्रेमी सूरज के साथ रहती थी। सूरज भी युवती के साथ ही काम करता था। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। सूरज मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के टिकारी का रहने वाला है। उसने मकान मालिक को पति पत्नी के रूप में रहने की जानकारी देकर कमरा किराए में लिया था। युवती जब से बिलासपुर में रहने आई थी तब से उसका पूर्व बॉयफ्रेंड भी उसे लगातार फोन कर परेशान कर रहा था। घटना की रात भी मोबाइल पर युवती की किसी से लंबी बात हुई थी और विवाद भी हुआ था। पुलिस ने युवती का मोबाइल जप्त कर जांच में ले लिया है। साथ ही उसके प्रेमी सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।