कोरबा(Q न्यूज़24)
जिले में निजी बसों के संचालन के लिए विभाग की ओर से घोर लापरवाही सामने आयी हैं। जिसमे बसों का बिना परिवहन परमिट जांच किये संचालन की अनुमति दी गई हैं।
लोकल की सवारी ढोने वाले वाहनों से लेकर हाईवे और ग्रामीण मार्गों पर चलने वाली कई बसें बिना परिवहन परमिट के चल रही हैं। त्योहार और शादियों के सीजन में एकाएक बसों की संख्या में इजाफा हो जाता है। इससे नियमित चलने वाली बसों तथा अवैध बस संचालकों में समय को लेकर विवाद होते हैं। इतना ही नहीं कई बस संचालक छोटे वाहनों के परमिट पर बड़े वाहन संचालित कर रहे हैं। इससे परमिट लेकर नियम से चल रही बसों के संचालकों को नुकसान उठाना पड़ता है।
इस समय विवाह समारोह शुरू हैं यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है। इसे देखते हुए नियमित चलने वाली बसों के अलावा लोकल सवारी वाहनों की संख्या में इजाफा होने लगा है।
बराती परमिट से यात्री परिवहन परमिट का संचालन
जिले में कई बसें बराती परिवहन परमिट लेकर यात्रियों को ढोने का कार्य कर रही हैं। जिससे यात्री परिवहन परमिट बस संचालको को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। जिम्मेदार विभाग इस मामले में मौन धारण किये हुए हैं। ऐसे बिना परमिट के बिना जांच किये बसें दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं।
कोरबा से बिलासपुर की ज्यादातर बसें-बिना परिवहन परमिट के दौड़ रही सड़को में
प्रतिदिन संचालित बसें बिना परिवहन परमिट के सड़को में दौड़ रही हैं। जिसमें कोरबा से बिलासपुर के ज्यादा बसें हैं,
आखिर बिना परमिट के सड़को में फराटे लगा रही बसों को किसका सरक्षंण प्राप्त हैं..?
जिम्मेदार विभाग इन पर कार्रवाई करने से पीछे क्यो…?
आखिर ऐसे में बसें दुर्घटनाग्रस्त होती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा…?
निश्चित रूप से कई ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब देने से सम्बंधित विभाग पीछे हट रहे हैं…देखना होगा कि विभाग के द्वारा ऐसे बेलगाम व परिवहन परमिट से दूर बस संचालको पर कब कार्रवाई करती हैं।