कोरबा// बिजली विभाग की उदासीनता उजागर…मेंटनेंस के नाम पर बार बार काट रहे बिजली…उपभोक्ता हो रहे परेशान…पढ़े पूरी खबर

68

कोरबा।।

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने से लोग परेशान हैं। पिछले 15-20 दिनों से बिजली बार-बार आती जाती रही है। जिसके कारण उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की आंख मिचौली लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। मामला विधानसभा रामपुर क्षेत्र का है।

यहां बताना होगा कि, विद्युत वितरण विभाग का जनरल मेंटनेंस पूरे साल भर चलता है। इसके बावजदू ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं है। पिछले 15-20 दिनों से करतला ब्लॉक अंतर्गत रामपुर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बार-बार गड़बड़ा रही है जिसे लेकर लोग खासे परेशान हैं।

आपको बता दें कि विद्युत विभाग का मेंटेनेंस कार्य गर्मी के पहले दिनभर बिजली काटकर किया जा चुका है बावजूद इसके जैसे ही रात के 10 बजते हैं वैसे ही घण्टो भर के लिए बिजली काट दी जाती है। यह रामपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए कोई नयी बात नही है, ऐसा दशकों से चला आ रहा है पर इस समस्या का कोई समाधान नही निकल सका। यदि मेंटेनेंस कार्य दिनभर बिजली काटकर किया गया है तो गर्मी के दिनों में बिजली बंद होने के कोई संभावना ही नही हैं, पर बिजली विभाग द्वारा प्रतिदिन रात्रि के समय रामपुर क्षेत्र का बिजली घंटो भर के लिए काट दिया जाता है जिससे ग्रामीण काफी परेशान नजर आ रहे हैं।