कोरबा// बालको की मनमानी एक बार फिर उजागर…बिना अनुमति धड़ल्ले से दी जा रही पेड़ो की बलि।

39

बालकों की मनमानी जगजाहिर है लेकिन अब बालको प्रबंधन की देखा देखी उसके तीन अधिग्रहित कंपनी भी मनमानी पर उतारू हो गई है ।जिनके खिलाफ स्थानीय पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है ।

दरअसल बालको अधिग्रहित कंपनी ब्रिज एंड रूफ इंजीनियरिंग लिमिटेड,एसीसी इंडिया लिमिटेड, और केईसी लिमिटेड द्वारा बालकों के बेलगिरी बस्ती से चेकपोस्ट जाने वाले मार्ग पर विस्तार परियोजना के अंतर्गत बिना अनुमति के प्लांट (आरएमसी) का संचालन किया जा रहा है।

इतना ही नहीं आसपास मजदूरों के लिए क्वार्टर से भी बनाए जा रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों काम बिना किसी अनुमति के दिन के उजाले में धड़ल्ले से कराए जा रहे हैं ।।जाहिर है बालकों के आगे शासन-प्रशासन नतमस्तक है । तो आप लोग यहां क्या बोल पाएंगे?! यह भी बताया जा रहा है कि बिना परमिट वाले इस कार्य में पेड़ों की बलि भी खूब दी जा रही है लेकिन पर्यावरण संरक्षण का ढकोसला करने वाला विभाग शायद किसी शिकायत का इंतजार कर रहा है । तभी तो मुख्य मार्ग पर हो रही पेड़ों की कटाई इन्हें नजर नहीं आ रही।


आपको बता दें कि चेकपोस्ट से बेलगीरी बस्ती पर जहां यह कंपनियां संचालित है वह मुख्य मार्ग से साफ साफ नजर आ जाता है लेकिन बालको जैसे विश्व प्रसिद्ध कंपनी से जवाब तलब करने वाला कोई जिम्मेदार आज तक यहां नहीं पहुंचा।


क्योंकि समस्या गहरा थी जा रही थी इसलिए स्थानीय पार्षद सामने आए और उन्होंने बालकों की शिकायत करने का मन बनाया बालकों क्षेत्र की पार्षद पुष्पा सोनी,, राजेंद्र सूर्यवंशी,, गंगाराम भारद्वाज,, गीता किरण,,तरुण राठौर,, लुकेश चौहान ने महापौर को ज्ञापन सौंपकर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है देखना है कि महापौर इस पर क्या संज्ञान लेते हैं।