कोरबा।।
पेट्रोल पंप संचालक से मारपीट कर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात में खून से लथपथ हुए पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल ने इस घटना की शिकायत करतला पुलिस से की है।
जानकारी के मुताबिक करतला थाना अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल के साथ यह वारदात हुई है। वे बाइक पर सवार होकर शक्ति स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ रास्ते में लूटपाट की वारदात को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया। वारदात में लुटेरे ने पेट्रोल पंप संचालक को बुरी तरह पीटा भी। इस मारपीट की वारदात में संतोष गोयल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल संतोष गोयल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ करतला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।