कोरबा : पहले प्रेमिका की हत्या…उसके बाद प्रेमिका का भूत… प्रेमी ने खोला हत्या का राज…पढ़े प्यार की डरावनी दास्तां

132

कोरबा।

भूत प्रेत होने की बातें हमेशा होती रहती है, लेकिन आज तक भूत किसी ने देखा ही नहीं। किसी ने देखा भी है तो कोई उस पर विश्वास नहीं करता। ऐसा ही मामला सामने आया है। प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर लाश को जमीन में दफना दिया था। पुलिस ने जब प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया कि प्रेमिका का भूत उसे सता रहा था। इसलिए मुझे अपना गुनाह कबूल करना पड़ा

रिस्दी निवासी 24 वर्षीय युवती लापता हो गई थी। परिजन युवती की तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई थी। मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा था। पुलिस ने मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ढेलवाडीह निवासी ट्रैक्टर चालक गोपाल खड़िया ने बताया कि युवती को अपने रिश्तेदारों के घर पर रखा था। वह शादी के लिए दबाव बना रही थी। ढेलावाडीह के सागौन नर्सरी की सिरपिटी में युवती को दफना दिया था। इसके बाद से युवती का भूत उसे सता रहा था। कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृतिका के कंकाल की जेसीबी की मदद से तलाश की गई. सिरपिटी में 20 मीटर से ज्यादा की खुदाई के बाद कंकाल बरामद हुआ। रिसदी निवासी 25 वर्षीय अंजू 8 माह से लापता थी। युवती के परिजनों ने युवती के लापता होने पर काफी पहले पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी।