कोरबा// नील कुसुम का हत्यारा पकड़ा गया…पढ़े पूरी खबर

108

कोरबा 1 जनवरी (Qन्यूज़24)

पम्प हाउस की युवती को धारदार हथियार से गोद कर हत्या करने वाले आरोपी को कोरबा पुलिस ने राजनादगांव से गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए आरोपी से हत्या के सम्बन्ध पूछताछ की जा रही है।

मामला एसईसीएल के पंप हाउस कालोनी का है जहां रहने वाले 20 वर्षीय युवती नील कुसुम की हत्या 24 दिसम्बर को धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद हत्यारा शहबान फरार हो गया था। हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोरबा पुलिस की चार टीम तलाश में जुटी थी । आखिरकार 7 दिन बाद आरोपी को राजनादगांव से गिरफ्तार किया गया है।